मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन पूरी जानकारी

Mobile se pan card kaise banaye- 

क्या आपलोग Online पर खोज रहे हो मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं या मोबाइल से पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें तो आप सही जगह पर है। आजके पोस्ट में हैम आपलोगो को पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे इन हिंदी में पूरी जानकारी दूंगा। जिसको पढ़कर आप अपने मोबाइल से पैन कार्ड बन सकता है।

तो चलिए सुरु करते है और जनलेते हे मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनता है। सुरु करने से पहले Mixtoplist.in पर आपलोगो का बहुत स्वागत करता हू।

Mobile se pan card kaise banaye
Mobile se pan card kaise banaye

Pan card आजके दिनमे बहुत जरूरी दस्तावेज है। आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी ओर बैंक में नया खाता खोलने के लिए भी आपको पैन कार्ड की अब्सक्ता होगा। इस अलावा बहुत सारी सरकारी और पब्लिक काम के लिए इसकी जरूरत होता है। यदि अबके मैन में अभिबी सबल है क्या मोबाइल से पैन कार्ड बन सकता है तो पूरी पोस्ट को पढ़े और PAN card apply online पर करे।

इसको भी पढ़े: Pan card benefits:पैन कार्ड बनवाने के फायदे पूरी जानकारी हिंदी में।

●पैन कार्ड क्या है? what is pan card in hindi.

पैन कार्ड का पूरा नाम  Permanent Account Number  होता है। ये एक identity कार्ड होता है, जैसे हर ताराकी फाइनेंसियल लें देन के लिये इस्तेमाल क्या जाता है। पैन कार्ड हर एक नागरिक के लिए जरूरी है। पैन कार्ड में १० संख्या का Alphanumeric नम्बर होता है। जिसको इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के दुआरा दिया जाते है।

● पैन कार्ड के अब्सक्ता।

आजके दिनमे पैन कार्ड के बहुती अब्सक्ता है।
जैसे-
१. यदि आप बैंक में 50000 से ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हो तो आपको पैन कार्ड देना होगा।
२.यदि आप lic में 50000 से ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हो आपको देना होगा।
३.पोस्ट ऑफिस में भी यदि आप 50000 ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हो तापभी आपकी पैन कार्ड देना होगा।
४.ओर डिबेट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के लिए आपको देना होगा।
औरभी बहुत सारी जगह है जहाँपर आपको पैनकार्ड की जरूरत होगा।

पैन कार्ड बनाने के लिए क्या Document चाहिए।

पैन कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए। जिसका होना जरूरी है।
जैसे-
१.Adhar Card.
२.Votar card.
३. Ration Card.
Note: आपके पास इनमें से कोई भी एक दस्तावेज रहे तो आप Pan Card के लिए Apply करसकते हो।

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन पूरी जानकारी/Pan card Kaise banaye mobile se:

Pan card बनाना बहुत आसान है। आजके दिनमे आपको 2 तरीका मिलेगा जिसका उपयोग करके आप कार्ड को बना सकते हो जैसे Online ओर ऑफलाइन।
लेकिन आजके पोस्ट में हैम ऑनलाइन मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनता है इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दिया हु।
#Step-1:
सबसे पहले किसी भी Browser को खोले ओर https://www.onlineservices.nsdl.com/ इस वेबसाइट पैट जाए।
यदि आप एहसे जाना चाहते हो तो नीचे दिया लिंक पर क्लिक करे।
Click here –
#Step-2:
लिंक पर क्लिक करके ही आपके सामने एक नई पेज खुलेगा। जहाँपर आपको कुछ स्टेप को फॉलो करके एक फॉर्म को फिलउप करना होगा।
1.सबसे पहले “Apply Online” पर क्लिक करके सिलेक्ट करे।
2.फिर application type– इसमे New Pan- “Indian Citizen (Form 49A)” को सेलेक्ट करे।
3.Category– इस  में आप को बहुत सारी ऑप्शन मिलेगा । आप अपने हिसाब से चुनाव करे। आप Individual(व्यक्तिगत) को भी सिलेक्ट करसकते हो।
4.Title-  पर आपका नाम की टाइटल को सेलेक्ट करे जैसे- ,Shri/Smt/kumari
आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करे।
 
5. Last Name/Surname-एहपर आपका जोभी लास्ट नाम है तो डेल जैसे- Yadav, pandit, panday etc.
6.First Name-यह पर आपका पहले जो नाम है तो डाले जैसे- Rajib, ashok, amit etc.
7.Middle Name- एहपर यदि आपका कोई middel नाम होता है तो ओ डाले।
8.Date of Birth-एहपर आपका जन्म तिथि डाले जैसे- 29/04/1992
9.Email id–  एहपर अपना ईमेल ईद डाले जैसे- onlineservicehindi@gmail.com
10.Mobile Numbar- एहपर अपना मोबइल नम्बर डाले जैसे- 7698090987
11.Captcha Code– एहपर आपको captcha code डालना होगो जो बॉक्स के ऊपर दिया होगा जैसे- WJd4RL.
12.Submit– सबकुछ होने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे।

 

#Step-3:
Submit बटन पर क्लिक करतेहै आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जहाँपर आपको अपना दुक्युमेंट वेरीफिकेशन के लिए 3 ऑप्शन मिलेगा।
जैसे-
1. Submit Digitally Through e-KYC & e-sign (Paperless)
 
2.Submit Scan Images Through e-sign (NSDL e-GOV)
 
3.Forward Application Documents Physically.
 
इहपर आप अपने हिसाब से कोई भी एक ऑप्शन को चुनाव करे।
इम तीनो में से आप पहले बाला ऑप्शन को सेलेक्ट करसते हो जो अच्छी और फर्स्ट होता है।

 

 
#Step-4:
अब नेक्स्ट contact & other details बाला पेज खुलेगा। जहाँपर आप अपने हिसाब से सभी डिटेल को भरे । सबकुछ वरने के बाद Next बटन पर क्लिक करे।
#Step-5:
अब अबके सामने एक नया Ao code का पेज खुलेगा जहाँपर आपका एरिया का Ao code डालना पढ़े गया।
Ao code आपका एरिया का कोड होता है।
यदि आपको ao code नही पता है तो।
नीचे india citizen को सेलेक्ट करे। उसके बाद आपका State ओर city डालकर check करे।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया फ़ोटो को फॉलो करें।
सब कोड डालने के बाद Next पर क्लिक करे।
#Step-6:
अब सब स्टेप पर करने के बाद आपके सामने payment पेज खुलेगा। जहाँपर आपको 120 रुपये पे करना होगा।
तो 120 रुपये पे करके सब्मिट कर दीजिए।
#Step-7:
अब सारि प्रोसेस पूरी हो जाएगा । अब आपको फिलउप क्या हुआ फॉर्म मिलेगा। जिसमे 2 कोपी पासपोर्ट फ़ोटो के साथ अपने हस्ताक्षर करे।
#Step-8:
अब फॉर्म को दस्तावेज के साथ आपको income tax departmen में आपका पता लिखकर

4th Floor, Mantri Sterling,Plot No. 341, Survey No. 997 /8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune – 411 016

Tel: 020 – 27218080

Fax: 020 – 2721 8081

इस address में वेजना होगा।

अब आपका फॉर्म इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में submit होने के 15 से 20 दिन के अद्दर आपको पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपका पता में मिल जाएगा।

#Conclusion:

आशा करता हु मोबाइल से पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी आपलोगो को मिलचुका हे। यदि फिरभी कोई सबाल है तो कमेंट करे। और आजके पोस्ट के माध्यम से आपलोगो को थोड़ासा भी मदद हुआ तो इस पोस्ट को दोस्तो के साथ सोशल मीडिया में  शेयर करे।

धनबाद।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

People Search- पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई,मोबाइल से पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें,पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे इन हिंदी?क्या मोबाइल से पैन कार्ड बन सकता है?PAN card apply online,Pan card Kaise banaye mobile se, मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top